तेजाब डालने की धमकी देने वाला सिरफिरा रोमियो गिरफ्तार
कानपुर 25 सितम्बर 2017 (सूरज वर्मा एवं विशाल तिवारी). जहाँ एक ओर योगी राज के शुरूवाती दिनों में एंटी रोमियो स्क्वाड के नाम से मनचलों की पतलून ढीली हो जाती थी वहीं अब एंटी रोमियो स्क्वाड के नाम का डर सड़कछाप रोमिओ के ऊपर से उतरने लगा है और उनकी हिम्मत और लडकियों की परेशानी पुन: बढ रही है।
ताजा मामला चकेरी थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस ने ऐसे एक अपराधी को गिरफ्तार किया है जो तेजाब डालने की धमकी देकर लड़कियों और महिलाओं को परेशान करता था और उनसे छेड़खानी करता था। ये मनचला है मोहम्मद आदिल पुत्र जमील निवासी 9 /6 असरफाबाद जाजमऊ। जानकारी के अनुसार पीड़िता को आरोपी आदिल आते-जाते रोज छेड़ता था और परेशान करता था। जिससे पीड़िता और उसके परिवार वाले भी परेशान थे क्षुब्ध होकर पीड़िता ने चकेरी थाने में तहरीर देकर न्याय की मांग की थी। जिस पर चकेरी थाना प्रभारी ने कार्यवाही करते हुए आज आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसे जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है। चकेरी थाना प्रभारी ने खुलासा टीवी को बताया की जब तक मैं इस क्षेत्र में हूँ यहां अपराधियों पर अंकुश लगा रहेगा और उनकी धर पकड़ जारी रहेगी।
ताजा मामला चकेरी थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस ने ऐसे एक अपराधी को गिरफ्तार किया है जो तेजाब डालने की धमकी देकर लड़कियों और महिलाओं को परेशान करता था और उनसे छेड़खानी करता था। ये मनचला है मोहम्मद आदिल पुत्र जमील निवासी 9 /6 असरफाबाद जाजमऊ। जानकारी के अनुसार पीड़िता को आरोपी आदिल आते-जाते रोज छेड़ता था और परेशान करता था। जिससे पीड़िता और उसके परिवार वाले भी परेशान थे क्षुब्ध होकर पीड़िता ने चकेरी थाने में तहरीर देकर न्याय की मांग की थी। जिस पर चकेरी थाना प्रभारी ने कार्यवाही करते हुए आज आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसे जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है। चकेरी थाना प्रभारी ने खुलासा टीवी को बताया की जब तक मैं इस क्षेत्र में हूँ यहां अपराधियों पर अंकुश लगा रहेगा और उनकी धर पकड़ जारी रहेगी।