Breaking News

अल्हागंज - चेयरमैन पद पिछड़ा वर्ग आरक्षित सम्भव


अल्हागंज 24 सितम्बर 2017. नये आरक्षण नियमों का शासन ने पालन किया तो नगर  पंचायत अल्हागंज का चेयरमैन पद पिछडी जाति हेतु आरक्षित हो सकता है। आगामी नवम्बर माह में नगर पंचायत चुनाव कराने की शासन द्वारा की जा रही कवायद को देखते हुए कई सम्भावित प्रत्याशियों के द्वारा पोस्टर वार शुरू कर दिया गया है। लेकिन चेयरमैन पद के लिए आरक्षण का मामला स्पष्ट न होने की वजह से सभी में संशय बना हुआ है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के किए गए रेपिड सर्वे में 64 प्रतिशत जनसंख्या पिछड़ा वर्ग की है। प्रशासनिक हलके में कहा जा रहा है कि जहाँ 58 प्रतिशत पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या होगी, वहाँ चेयरमैन पद पिछड़ा वर्ग आरक्षित घोषित किया जा सकता है।चेयरमैन पद को लेकर नगर में तमाम अटकलें चल रहीं जिसमें एक वर्ग की कोशिश है कि ये पद पिछड़ा वर्ग आरक्षित हो जाये जिसकी कई लोगों ने तैयारियां कर रखी हैं। वहीं दूसरे वर्ग की कोशिश है कि यह पद अनारक्षित रहे। इसके लिए दोनों ही वर्ग सत्ता पक्ष के नेताओं के यह लाबिंग में जुटे हुए हैं। अगर नये आरक्षित नियमों के तहत चेयरमैन पद का चुनाव हुआ तो ये सीट पिछड़ा वर्ग के खाते मे जा सकती है। अगर वर्ष 2012 का आधार लिया गया तो यह  सीट अनारक्षित भी  हो सकती है। ज्ञात रहे चेयरमैन पद का पिछला चुनाव अनारक्षित वर्ग के तहत हुआ था।