वायु सेना का प्रशिक्षु विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित
नयी दिल्ली 28 सितम्बर 2017 (वार्ता). वायु सेना का एक प्रशिक्षु विमान किरण आज हैदराबाद के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया हालांकि पायलट समय रहते पैराशूट की मदद से सुरक्षित बच निकलने में सफल रहा।
वायु सेना के अनुसार इस विमान ने सुबह पौने बारह बजे हैदराबाद के हाकिमपेट वायु सेना स्टेशन से नियमित प्रशिक्षण उडान भरी थी।
विमान को प्रशिक्षु पायलट उडा रहा था और यह कुछ देर बाद किसारा गांव के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया।