Breaking News

कल्यानपुर के बहुचर्चित दबंग के डर से युवती का जीना हुआ दुश्वार

कानपुर 04 सितम्‍बर 2017 (विशाल तिवारी). मामला कल्यानपुर थाने के अंतर्गत का है जहां एक दबंग के डर से परिवार का जीना मुश्किल हो गया है जिसकी वजह से परिवार के सदस्यों ने अपना काम धंधा सब बंद कर दिया है। मामला आई० आई० टी० कानपुर की रहने वाली राम बिटोली पत्नी स्वर्गीय राम किशन कि रूबी नामक एक बेटी का है। 


जानकारी के अनुसार परिवार की आर्थिक हालत भी सही नहीं है जिसके कारण रूबी को भी काम करना पड़ता है मोहल्ले का रहने वाला अभिषेक कठेरिया पुत्र महेश कठेरिया जो कि इलाके का बहुचर्चित दबंग है, और जिसका इलाके में डर व्याप्त है वह आए दिन रूबी को परेशान करता है वह उसके साथ छेड़खानी करता है जिसके कारण रूबी ने काम पर जाना भी बंद कर दिया। रूबी ने बताया कि महेश कठेरिया उसके घर के सामने से जब भी निकलता है तो उसको कंकर फेंक कर मारता है और जब भी रूबी ने इन सब बातों का विरोध किया तो वह उसे और उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देता है। यह बात जब रूबी ने अपनी माँ राम बिटोली से बताई तो वह उसके पिता के पास शिकायत लेकर गई तो उसके पिता ने अपने लड़के महेश कठेरिया के साथ मिलकर माँ और पुत्री दोनों को लात और घूसों से गिरा गिरा कर मारा। जिसके बाद आज राम बिटोली ने चौकी इंचार्ज आई० आई० टी० को प्रार्थना पत्र देकर के न्याय की गुहार लगाई है।