कानपुर - कल्याणपुर में मौत के साये में बिकती है सब्जी
कानपुर 04 सितम्बर 2017 (महेश प्रताप सिंह). ये जो नजारा आप देख रहे हैं वो है कल्याणपुर थाना क्षेत्र के जीटी रोड के किनारे रेलवे लाइन के ट्रैक का है। यहां पर पर सब्जी बेच रहे किसानों एवं ग्राहकों की जान हमेशा खतरे में रहती है। इस ट्रैक पर दिनभर दस दस मिनट में सवारी गाड़ी, माल गाड़ी गुजर जाती है। उसी ट्रैक पर किसान अपनी जान जोखिम मे डाल कर सब्जी की दुकान लगाने पर मजबूर हैं।
वहीं क्षेत्र के लोग अपनी जान को खतरे मे डालकर सब्जी खरीदने को मजबूर है। जहां तक दुकानें लगी है वहां प्रशासन ने अपनी आँखे मूंद ली है। सब्जी की दूकानों के सामने थाना कल्याणपुर का मेन गेट है। इस गेट से कितने अधिकारी और पुलिस कर्मी आँखे बन्द कर निकल जाते हैं। अगर जल्द प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो कभी भी यहाँ पर बहुत बड़ा हादसा हो सकता है।