कानपुर - पनकी में संदिग्ध अवस्था में अधेड़ की मौत
कानपुर 22 सितम्बर 2017 (महेश प्रताप सिंह). पनकी थाना क्षेत्र में शराब के नशे में धुत्त अधेड़ की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी । सूचना पर पहुंची पनकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पायेगी।
पनकी गंगागंज निवासी कमलेश कमल (48) की घर के पास दुकान है। परिवार में पत्नी उर्मिला कमल और दो बच्चे है। पत्नी उर्मिला दादा नगर में प्राइवेट काम करती है। पत्नी उर्मिला ने बताया कि पति नशे का लती था। गुरुवार की रात काफी शराब पीकर आया और दूसरे कमरे में सोने चला गया। सुबह पत्नी जब पति को जगाने गयी तो पति मृत अवस्था में चारपाई के नीचे पड़ा था।
मृतक के हाथ में काला रंग लगा होने के कारण डाई पीकर जान गयी ऐसा लोग आशंका जता रहे हैं। पत्नी ने घटना की सूचना डायल 100 पर दी। सूचना पर पहुंची पनकी पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पनकी एस.ओ जगत नारायण सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की सही जानकारी रिपोर्ट आने के बाद ही चल पायेगी।