छग में सूखे के असर से ग्रामीण भयभीत, बमुश्किल घोषित हुए सूखाग्रस्त इलाके
रायपुर 17 सितंबर 2017 (छ.ग ब्यूरो). लगता है छग से ईश्वर इन दिनों नाराज है क्योंकि मॉनसून का उचित समय से प्रवेश एवं प्रारंभ में बारिश भी हुई मगर फिर अचानक से बारिश जो रूकी कि शुरू होने का नाम ही नहीं ले रही है। अव्यवस्थित वर्षा के चलते किसानों के खेत और तालाब प्यासे ही रह गये। स्थानीय नेताओं ने जमीनी स्तर पर बारिश के कम होने के प्रभावों को लेकर अच्छा खासा काम किया।
किसान एवं ग्रामीणों की वास्तविक परिस्थितियों को विधानसभा एवं धरना
प्रदर्शन के माध्यम से सबके सामने रखने के कारण ही सूखे की स्थिति की सटीक
जानकारी आमजन तक पहुंची। तब वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव और पूर्व विधायक मोहम्मद अकबर की तिकड़ी सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग को लेकर दिल्ली तक पहुंच गयी। दिल्ली में प्रेसवार्ता कर राष्ट्रीय स्तर पर आवाज उठाई। जिसके बाद सरकार ने भी माना कि प्रदेश सूखे की चपेट में है।
कैबिनेट की बैठक में जिलेवार घोषणा -
राज्य सरकार ने प्रदेश के 21 जिलों के 96 तहसीलों को सूखाग्रस्त घोषित कर दिया है। राज्य सरकार की कैबिनेट बैठक के बाद जिलों के अंतर्गत अधिक प्रभावित इलाकों पर जिला कलेक्टर एवं सरकार द्वारा गठित समिति द्वारा प्रस्तुत की गई रिपोर्ट में दर्ज बिंदुओं पर लंबी मंत्रणा एवं चर्चा की गई। तहसील स्तर पर प्रभावित होने वालों ग्रामीण एवं फसल के प्रकार एवं पैदावार आदि पर भी समीक्षा की गई। तत्पश्चात बैठक में आम सहमति होने के बाद जिला कलेक्टर एवं गठित समिति द्वारा सूखाग्रस्त पर प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर प्रभावित इलाकों के नामों को घोषित करते हुए आदेश जारी किया गया है।
जिलेवार प्रभावित इलाकों के नाम -
1. जिला रायपुर : रायपुर, तिल्दा, अभनपुर, आरंग
2. जिला बलौदाबाजार : बलौदाबाजार, सिमगा, भाटापारा, पलारी, कसडोल, बिलाईगढ़
3. जिला गरियाबंद : गरियाबंद, छुरा, मैनपुर
4. जिला महासमुंद : महासमुंद, बसना, सरायपाली, पिथौरा, बागबहरा
5. जिला धमतरी : कुरूद, धमतरी, मगरलोड, नगरी
6. जिला दुर्ग : धमधा, दुर्ग, पाटन
7. जिला बेमेतरा : बेमेतरा, बेरला, साजा, थानखम्हरिया, नवागढ़
8. जिला बालोद : गुंडरदेही, डौंडीलोहारा, डौंडी, गुरूर
9. जिला राजनांदगांव : छुईखदान, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, छुरिया, अंबागढ़ चौकी, मोहला, मानपुर, डोंगरगांव
10. जिला कबीरधाम : कवर्धा, पंडरिया, बोड़ला, सहसपुर लोहारा
11. जिला कोंडागांव : माकड़ी, फरसगांव, बड़े राजपुर, केशकाल
12. जिला दंतेवाड़ा : गीदम, दंतेवाड़ा, कटेकल्याण, कुआकोंडा, बड़े बचेली
13. जिला कांकेर (उत्तर बस्तर) : कांकेर, चारामा, नरहरपुर, भानुप्रतापपुर, अतांगढ़, पंखाजूर, दुर्गकोंदल
14. जिला बिलासपुर : बिल्हा, मस्तूरी, मरवाही, कोटा, तखतपुर, बिलासपुर, पेंड्रा रोड, पेंड्रा
15. जिला मुंगेली : मुंगेली, लोरमी, पथरिया
16. जिला जांजगीर : जैजैपुर, डभरा, अकलतरा, बलौदा
17. जिला कोरबा : पाली
18. जिला रायगढ़ : रायगढ़, सारंगगढ़, धमरजयगढ़, पुसौर, बरमकेला, तमनार
19. जिला कोरिया : बैकुठपुर, सोनहत, खडगवां, मनेंद्रगढ़, भरतपुर
20. जिला नारायणपुर : नारायणपुर, ओरछा
21. जिला बीजापुर : बीजापुर, भोपालपट्टनम, भैरमगढ़, उसूर