Breaking News

बर्रा में गणेश महोत्सव के उपलक्ष्य में हुआ विशाल जागरण

कानपुर 5 सितम्बर 2017. बर्रा के सिद्धेश्वर धाम शिव मंदिर में गणेश महोत्सव के दस दिवसीय रंगारंग कार्यक्रम में गणपति का विशाल जागरण का  आयोजन किया गया। सिद्धेश्वर धाम सेवा कमेटी की तरफ से आयोजित जागरण में कानपुर शहर के विभिन्न मंदिरों के  महंतो का शॉल उड़ाकर सम्मान किया गया।


सर्वप्रथम पनकी मंदिर महंत कृष्ण दास जी, आनंदेश्वर मंदिर परमट महंत रमेश पुरी जी, सिद्धनाथ धाम अरुण पुरी जी एवं कल्याणपुर स्थित आशा देवी प्रांगण के महंत आशुतोष गिरी का सम्मान कमेटी के अध्यक्ष एवं आयोजक मिथुन तिवारी उर्फ बमबम एवं दरोगा गेस्ट हाउस संचालक साजन यादव जी एवं समस्त कमेटी परिवार की तरफ से आदरणीय महंतों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात सभी महंतो ने बाबा श्री गणेश की आरती की। उसके बाद गजानन के विशाल जागरण की शुरुआत हुई जिसमें बाहर से आये हुए टी सीरिज के प्रमुख भजन गायक जयपुर से गुलशन शर्मा इलाहाबाद से जूली सिंह फर्रुखाबाद से आकाश, दिल्ली से राहुल सिंह एवं दिव्य चैनल के भजन गायक पुलकित शर्मा के द्वारा भजनों की गंगा बही।  जिसमें विशेष गायक टी सीरिज के पप्पू बेधड़क जी ने ''तेरी तुलना किससे करूं  तुझसा और ना कोई'' गुलशन शर्मा टी सीरीज ''तेरे बिन कुछ पता नहीं श्याम तेरे नाम के दीवाने हो गए'' जूली सिंह ''पल में ही भक्तों हाथ में डमरू नाग का माला बोलो बम भोला'' हांजी जी भजन गाकर भक्तों को भक्ति विभोर कर दिया।


(महेश प्रताप सिंह एवं अरूण जोशी की रिपोर्ट)