Breaking News

अल्पेश ठाकोर के संगठन के 200 नेता कार्यकर्ता भाजपा में शामिल

मोडासा, 26 अक्टूबर (वार्ता). कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के समक्ष हाल में पार्टी में शामिल हुए गुजरात में पिछडा वर्ग के युवा नेता अल्पेश ठाकोर को झटका देते हुए उनके संगठन ठाकोर सेना के एक प्रमुख नेता समेत 200 सदस्य भाजपा में शामिल हो गये हैं। 


इन लोगों ने सामाजिक आंदोलन चलाने के बाद अल्पेश के राजनीति में उतरने पर रोष व्यक्त करते हुए यह कदम उठाया है। अरवल्ली जिले के बायड में गुजराती नववर्ष पर भाजपा के स्नेह मिलन कार्यक्रम के दौरान ठाकोर सेना के जिला मंत्री चतुर सिंह समेत 200 लोग आज पार्टी में शामिल हो गये।