दुकान के सामने खडी बोलेरो पिकप हुयी चोरी, रिपोर्ट दर्ज
अल्हागंज 14 अक्टूबर 2017. अज्ञात वाहन चोरों ने शुक्रवार की रात एक दुकान के सामने खडी बोलेरो पिकप चुराकर फ़रार हो गए घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करा दी गई है। कस्बे के मोहल्ला दखिनौआ निवासी चन्द्रप्रकाश गुप्ता की पत्नी राजकुमारी के द्वारा पुलिस को दिए गए शिकायत पत्र में बताया गया है कि गल्ला मंडी में उनकी स्क्रेप (पुराना लोहा) की दुकान है।
शुक्रवार की रात दुकान के सामने बोलेरो पिकप खडी कराकर पास में ही सो रही थी। इसी बीच जब रात के तीन बजे उनकी आँख खुली तो उनकी बोलेरो पिकप गायब थी। मामले की सूचना पाकर पुलिस ने कई जगह छापेमारी की लेकिन कहीं सुराग नहीं लगा। घटना की अज्ञात वाहन चोरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।