नवाब गंज थाने से लेकर सब्जीमण्डी तक चलाया गया वृहद सफाई अभियान
कानपुर 11 अक्टूबर 2017. श्री गणेश महोत्सव सेवा समिति डीपीएस तिराहा नवाबगंज द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत एक वृहद सफाई अभियान का आयोजन किया गया, जिसकी शुरूआत नवाबगंज थाने से हुई। संस्था के सदस्यों के साथ इलाकाई महिलाओं ने भी इस सफाई अभियान में बढ चढ कर हिस्सा लिया।
सफाई अभियान थाने से शुरू होकर पूरे क्षेत्र में चलाया गया तथा सडकों के साथ नालियों और गलियों मेें भी सफाई की गयी।
इस दौरान राहगीरों और क्षेत्रीय लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया गया। महिलायें हाथों में श्लोगन लिखी तख्ती लेकर लोगों को जागरूक कर ही थी। इस अवसर पर संस्था के सदस्यों ने कहा कि बिना स्वच्छता से समाज का उत्थान संभव नहीं है। तो क्षेत्रीय लोगों ने सफाई अभियान की सराहना करते हुए कहा कि वह क्षेत्र की सफाई में संस्था का सहयोग करेंगे। सफाई अभियान में कपिल सोनकर, सपना कनौजिया, विवेक गुप्ता, अमोद कुमार, हबीब लाल, राजू अग्रवाल, दिव्यांश पाइक, सोनू चौरसिया, अजय राजपूत, विशाल, जुनैद, अंजू, मंजू, पारूल, अमित, सचिन, आशीष गुप्ता, पुतान बाबा, बीपी गुप्ता आदि उपस्थित रहे।