22 अक्टूबर को होगा यूपी डांसिंग स्टार प्रतियोगिता का आयोजन
कानपुर 09 अक्टूबर 2017. बच्चों की नृत्य प्रतिभा को निखारने एवं उन्हें प्रोत्साहन देने के लिये एसएस सुपर मैजिक डान्स स्टूडियो द्वारा कानपुर में यूपी डांसिंग स्टार प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का ग्राण्ड फिनाले आगामी 22 तारीख को पी.एस.आई.टी कालेज में आयोजित किया जायेगा।
यह जानकारी आज कार्यक्रम आयोजक आलोक शर्मा ने गीता नगर में हुयी एक प्रेस वार्ता में पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश में इन दिनों आडिशन जारी हैं जिनके माध्यम से प्रतिभावान बच्चों को अपना हुनर दिखाने का मौका दिया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के जज डांस प्लस फेम धर्मेश सर होंगे जो 22 तारीख को कानपुर में मौजूद रहेंगे। गेस्ट ऑफ आनर जीतू सिंह रहेंगे। इसमें कई डांस एकाडमी जैसे वीक्लब, मन्नत, एक्सीलेन्ट आदि का काफी योगदान रहा। कार्यक्रम को नन्दरानी ग्रुप द्वारा मैनेज किया जा रहा है। वार्ता में रिक्की मैसी, राघव, अंश, प्रखर आदि लोग मौजूद रहे।