मां को कमरे में बंद कर छुट्टियां मनाने अंडमान चला गया कलयुगी बेटा
कोलकाता 31 अक्टूबर 2017. कोलकाता के आनंदापुर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. 96 वर्षीय महिला सबिता नाथ को उसका बेटा कमरे में बंद कर छुट्टियां मनाने अंडमान-निकोबार चला गया. तीन दिन बाद जब महिला की बेटी घर पहुंची तो पुलिस की मदद से उसे बाहर निकला.
जानकारी के मुताबिक, सबिता नाथ आनंदापुर में ही अपने बेटे विकास के साथ रहती हैं. विकास बुधवार रात को अंडमान निकोबार के लिए निकला, और अपनी मां को बंद कर गया. सबिता नाथ ने तीन दिन तक कुछ नहीं खाया और उल्टियां करती रहीं.
सबिता की बेटी जयश्री के अनुसार, जब वह रविवार को उनसे मिलने आईं तो देखा कि दरवाजा बंद है. लेकिन बाथरूम के अंदर से कुछ आवाज़ें आ रही थी. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को फोनकर बुलाया. जिसके बाद जयश्री अपनी मां को अपने साथ ले गई हैं.
सबिता बाहर आने के बाद मीडिया से बात करती हुए भावुक हो गईं. उन्होंने कहा कि मैंने दो बार उल्टियां की हैं, मेरे बेटे ने मुझे कमरे में बंद कर दिया था. उसने नौकरानी को घर की चाबी दी थी, उसने एक बार गेट खोल कर मुझे खाना दिया था. लेकिन उसके बाद वो भी नहीं आई.
महिला ने बताया कि उसके कमरे में कुछ बिस्किट के पैकेट रखे थे, जिन्हें वह खा रही थी. क्योंकि वह उठकर बाथरूम नहीं जा पा रही थी, इसलिए कमरे में ही टॉयलेट कर दिया.