जम्मू-कश्मीर - मुठभेड़ में दाे कमांडो शहीद, दो आतंकवादी मारे गये
श्रीनगर 11 अक्टूबर 2017 (वार्ता). जम्मू-कश्मीर
में बांदीपोरा जिले के राख पारिबल हाजिन क्षेत्र में आज सेना के साथ
मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए लेकिन इस अभियान के
दौरान वायुसेना के दो गरुड़ कमांडो शहीद हो गए, क्षेत्र की समुचित तलाशी के
बाद यह अभियान खत्म कर दिया गया है।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता
कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि बांदीपोरा जिले के राख
पारिबल हाजिन क्षेत्र में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिलने
के बाद पुलिस के विशेष अभियान दस्ते अौर राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने
तड़के पांच बजे एक संयुक्त अभियान चलाया। वायुसेना के गरुड़ कमांडो भी सेना के साथ मिलकर अभियान में सहायता कर रहे थे।