चेयरमैन तारिक जकी ने जांची कानपुर AIRA की कार्यप्रणाली
कानपुर 06 अक्टूबर 2017. आल इण्डियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन (AIRA) की राष्ट्रीय कार्यसमिति की आकस्मिक बैठक आज केन्द्रीय आईरा कार्यालय गीतानगर में सम्पन्न हुई। बैठक में आईरा के चेयरमैन और बंगलौर के वरिष्ठ पत्रकार श्री तारिक जकी ने आईरा की उपलब्धियों के बारे में सदस्यों को विस्तारपूर्वक बताया।
इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पुनीत निगम (एडवोकेट) ने केन्द्र सरकार से पत्रकारों को रियायती दरों पर आवास दिये जाने की मांग की। उन्होंने न्यूज पोर्टल के पत्रकारों के साथ किये जा रहे दोयम दर्जे के व्यवहार पर भी सख्त एतराज जताते हुये कहा कि आईरा किसी भी प्रकार के पत्रकार उत्पीड़न का विरोध करती है।
आईरा चेयरमैन श्री तारिक जकी ने बताया कि वो कहीं भी गोपनीय रूप से पहुंच कर संस्था की प्रगति जांचने हेतु पूरे देश के दौरे पर निकले हैं। बैठक में प्रमुख रूप से तारिक जकी, पुनीत निगम, आशीष त्रिपाठी, दिग्विजय सिंह, पप्पू यादव, जगजीत सिंह, सुशान्त पंडित, डा. निशान्त शर्मा, आसिफ अंसारी, सूरज वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।