Breaking News

धनतेरस को होगा AIRA के बरेली मण्डल कार्यालय का उद्घाटन

अल्हागंज 11 अक्टूबर 2017. आल इण्डियन रिपोर्टर्स एसोशिएसन (आईरा) के बरेली मण्डल कार्यालय का उद्घाटन धनतेरस को मण्डल अध्यक्ष महेश चंद्र गुप्ता के कर कमलों द्वारा होगा। ये जानकारी देते हुए मण्डल उपाध्यक्ष अमित वाजपेयी ने  खुलासा TV को बताया कि आईरा  का  मण्डल कार्यालय हुल्लापुर चौराहा  आर के आई टी आई कालेज के पास खोला गया है। 





आईरा के मण्डल कार्यालय का उद्घाटन धनतेरस को होगा। उन्होंने ये भी बताया कि मण्डल की सभी जिला कमेटियों का गठन शीघ्र कर लिया जायेगा।