जिला क्षय रोग के लिये चलाया जागरुकता अभियान
कानपुर 16 नवम्बर 2017 (शीलू शुक्ला). जिला क्षय रोग अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक केपीएम के निर्देश पर पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत टीयू सेंटर केपीएम हॉस्पिटल एवं मानव प्रशिक्षण सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में कैनाल रोड स्थित टैगोर बाल मंदिर बालिका इंटर कॉलेज में क्षय रोग की रोकथाम हेतु जागरुकता कैंप लगाया गया।
कैंप में डॉक्टर कृष्ण कुमार वरिष्ठ चेस्ट रोग विशेषज्ञ के.पी.एम अस्पताल शाहीन बानो, सुपरवाइजर लखन शुक्ला, डाटस प्रोवाइडर माधुरी गुप्ता, राजेश शर्मा, दिशा अग्निहोत्री, एस.एम शाहिद खान एसटीएलएस ने अपने विचार व्यक्त किये। विद्यालय डायरेक्टर सीमा गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत दिया। डॉ कृष्ण कुमार ने बताया कि डाटस डेली रेजिमेंट कार्यक्रम आरंभ हो गया है जिसमें टीवी के मरीजों को प्रतिदिन दवा खानी है। लखन शुक्ला और शाहिद खान ने बताया कि डाटस डेली रेजिमेंट के माध्यम से हम काफी हद तक टीबी के मरीजों पर नियंत्रण पास सकते हैं। जब मरीज नियमित दवा करें व नियम अनुसार जांच कराएं बिना चिकित्सक की सलाह के दवा बंद ना करें।
कैंप में डॉक्टर कृष्ण कुमार वरिष्ठ चेस्ट रोग विशेषज्ञ के.पी.एम अस्पताल शाहीन बानो, सुपरवाइजर लखन शुक्ला, डाटस प्रोवाइडर माधुरी गुप्ता, राजेश शर्मा, दिशा अग्निहोत्री, एस.एम शाहिद खान एसटीएलएस ने अपने विचार व्यक्त किये। विद्यालय डायरेक्टर सीमा गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत दिया। डॉ कृष्ण कुमार ने बताया कि डाटस डेली रेजिमेंट कार्यक्रम आरंभ हो गया है जिसमें टीवी के मरीजों को प्रतिदिन दवा खानी है। लखन शुक्ला और शाहिद खान ने बताया कि डाटस डेली रेजिमेंट के माध्यम से हम काफी हद तक टीबी के मरीजों पर नियंत्रण पास सकते हैं। जब मरीज नियमित दवा करें व नियम अनुसार जांच कराएं बिना चिकित्सक की सलाह के दवा बंद ना करें।