Breaking News

संजीव दीक्षित ने किया पार्षद प्रत्‍याशी अजय गुप्‍ता के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

कानपुर 13 नवम्‍बर 2017 (सूरज वर्मा). निकाय चुनाव 2017 में पार्षद पद के प्रत्याशी अजय गुप्‍ता के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन रविवार 12 नवम्‍बर को डेन अम्‍बे केबल नेटवर्क के निदेशक श्री संजीव दीक्षित ने फीता काटकर किया। श्री दीक्षित ने कहा कि वार्ड 33 से पार्षद पद के प्रत्‍याशी अजय गुप्‍ता को जिताने में कार्यकर्ताओं को जुट जाना चाहिये। और उन्‍हें ज्‍यादा से ज्‍यादा वोटों से जिताया जाना चाहिये। 


विदित हो कि यह चुनाव कार्यालय 65/2 विजय नगर कानपुर में खोला गया है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अजय गुप्‍ता, धीरज गुप्‍ता, सूरज सोनी, विजय सिंह, संजय शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।