रामपुरा से भाजपा प्रत्याशी के जुलूस में उमड़ा जन सैलाब
जालौन 07 नवम्बर 2017 (महेश दीक्षित). जालौन में निकाय चुनाव नामंकन के अंतिम दिन तहसील माधौगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्यशियों ने ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस निकाल कर अपना पर्चा दाखिल कराया । नगर पंचायत माधौगढ़ से राजकिशोर गुप्ता, ऊमरी से बीरेन्द्र कुमार दोहरे व रामपुरा से शैलेन्द्र सिंह पत्रकार ने अपना नामंकन कराया ।
नामंकन जुलूस भाजपा के स्थानीय विधायक कार्यालय से शुरू होकर बाजार होते हुए तहसील परिसर पहुंचा जहां क्षेत्रीय विधायक मूलचन्द्र निरंजन ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं संग नामांकन पत्र दाखिल कराया । नगर पंचायत रामपुरा से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शैलेन्द्र सिंह व नगर पंचायत ऊमरी से उम्मीदवार बीरेन्द्र कुमार दोहरे के जुलूस में शामिल भीड़ को देखकर अन्य प्रत्यशियों के हाथ पैर फूले नजर आ रहे हैं । शैलेन्द्र सिंह को रामपुरा क्षेत्र में आंदोलनों का पर्याय मन जाता है व समय समय पर क्षेत्र की मांगों को लेकर अनशन करने के लिए भी उनकी एक अलग पहचान है। जिस कारण उन्हें हर वर्ग के लोगों का जनादेश व सहयोग प्राप्त हो रहा है। फिलहाल कुछ भी हो शैलेन्द्र सिंह की लोकप्रियता को देखकर अन्य दलीय प्रत्याशियों के पसीने छूटते नजर आ रहे हैं ।