कानपुर - पनकी मंदिर में हुआ महायज्ञ का आयोजन
कानपुर 24 नवम्बर 2017 (महेश प्रताप सिंह). पनकी मंदिर में गुरुवार को महायज्ञ का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ महंत जितेंद्र दास के द्वारा हुआ। जिसमें राम बारात भी निकाली गई।
पनकी हनुमान मंदिर से विवाह पंचमी के अवसर पर भगवान राम की बारात निकाली गयी, जिसमें राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न चारों भाई घोड़ों पर सवार हो कर निकले। बारात में एक रथ पर काली मां का तथा एक रथ पर पनकी हनुमान जी का चित्र, रामायण तथा प्रधान कलश रखा गया। बारात में पनकी हनुमान मंदिर के महंत जितेन्द्र दास, बालक दास, यज्ञ अार्चाय मुकेश चतुर्वेदी, हनुमान दास, कथा आचार्य मस्तराम जी, रामकृपाल तिवारी, विनोद पाल, गोरे लाल, छोटेलाल पाण्डेय, अमित, मोनू, सुमित, उमेश आदि लोग शामिल हुये।