नीतीश गुट असली जनता दल (यू) - चुनाव आयोग
नयी दिल्ली, 17 नवंबर 2017 (वार्ता). चुनाव आयोग
ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जनता दल (यू) गुट को
असली जद यू करार दिया है और उसे बिहार में ‘तीर ’चुनाव चिह्न का
इस्तेमाल करने की अनुमति दी है।
आयोग का यह फैसला जद यू के बागी नेता शरद यादव के गुट के लिए करारा झटका है। शरद गुट ने आयोग से अनुरोध किया था कि उसे असली जनता दल यू के रूप में मान्यता दी जाय आैर ‘तीर’ चुनाव चिह्न के इस्तेमाल की अनुमति दी जाये ।
आयोग का यह फैसला जद यू के बागी नेता शरद यादव के गुट के लिए करारा झटका है। शरद गुट ने आयोग से अनुरोध किया था कि उसे असली जनता दल यू के रूप में मान्यता दी जाय आैर ‘तीर’ चुनाव चिह्न के इस्तेमाल की अनुमति दी जाये ।