निकाय चुनाव : कांग्रेस प्रत्याशी ने जनसंपर्क कर मांगे वोट
कानपुर 15 नवम्बर 2017. निकाय चुनाव 2017 में वार्ड 64 से कांग्रेस के उम्मीदवार राम कुमार पाल उर्फ पप्पू पाल ने आज संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जा कर वोट मांगे।
बताते चलें कि निकाय चुनाव के नामांकन के बाद से ही पार्षद पद के प्रत्याशी मतदाताओं को अपनी तरफ मोड़ने के लिए दिन-प्रतिदिन प्रयास में जुटे हुए हैं। प्रत्याशियों द्धारा जनसम्पर्क को और तेजी से बढ़ाया गया है। होटलों और चौराहों पर इन दिनों निकाय चुनाव की ही चर्चाएं चल रही है।
इसी कड़ी में आज सर्वोदय नगर वार्ड 64 के कांग्रेस प्रत्याशी राम कुमार पाल उर्फ पप्पू पाल ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ कई मोहल्लों में जनसंपर्क किया और लोगों के घर जाकर वोट मांगे । पप्पू पाल ने कहा कि अगर मैं चुनाव जीता तो इलाके की गंदगी को दूर कराकर लोगों के लिए शुद्ध पानी का इंतजाम करूँगा। इस दौरान प्रमुख रूप से गोलू शर्मा, इन्द्रजीत यादव, धर्मेश कुमार, परम लाल वर्मा आदि लोग लोग मौजूद रहे।
इसी कड़ी में आज सर्वोदय नगर वार्ड 64 के कांग्रेस प्रत्याशी राम कुमार पाल उर्फ पप्पू पाल ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ कई मोहल्लों में जनसंपर्क किया और लोगों के घर जाकर वोट मांगे । पप्पू पाल ने कहा कि अगर मैं चुनाव जीता तो इलाके की गंदगी को दूर कराकर लोगों के लिए शुद्ध पानी का इंतजाम करूँगा। इस दौरान प्रमुख रूप से गोलू शर्मा, इन्द्रजीत यादव, धर्मेश कुमार, परम लाल वर्मा आदि लोग लोग मौजूद रहे।