जालौन - जिलाधिकारी ने किया पंचायत रामपुरा के बूथों का औचक निरीक्षण
जालौन 17 नवम्बर 2017 (महेश दीक्षित). जिलाधिकारी मन्नान अख्तर ने आज नगर पंचायत रामपुरा के बूथों का औचक निरीक्षण किया। थाना अध्यक्ष रामपुरा मिथिलेश कुमार से नगर पंचायत रामपुरा की बूथ जानकारी ली जहां रामपुरा नगर पंचायत में 16 बूथ बनाए गए हैं।
नगर पंचायत में 16 बूथ बनाए गए हैं जिनमें समर सिंह इंटर कॉलेज नगर पंचायत रामपुरा ब्लाक रामपुरा, प्राइमरी पाठशाला रामपुरा, नवीन प्राइमरी पाठशाला रामपुरा भी शामिल हैं। थानाध्यक्ष रामपुरा को निर्देशित किया गया है चुनाव में अराजकता व उद्दंडता पैदा करने वाले लोगों पर पैनी निगाहें रखी जाए, जिसमें चुनाव में कोई गड़बड़ ना हो सके। वहां अशांति पैदा ना हो पाएगा, अगर कोई उद्दंडता पैदा करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया जाए।
रामपुरा खंड विकास अधिकारी आदित्य कुमार और अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं पेयजल लाइट व सफाई की व्यवस्था बूथों पर दूरस्थ रखी जाए। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी प्राप्त की तो उनको बताया गया कि 479 में से 418 लाभार्थियों की पहली किस्त उनके खाते में जा चुकी है और दूसरी किस्त 200 में से 27 लाभार्थियों के खाते में पहुंच चुकी है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि विकास कार्यों में और तेजी लाई जाए, अधूरी पड़े कार्यों को जल्द पूरा करा लिया जाए। जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र सिंह, उप जिला अधिकारी माधवगढ़ सौजन्य कुमार आदि लोग मौजूद रहे।