Breaking News

चयन समिति की मनमानी से क्षुब्‍ध महिला कांग्रेस नेत्रियां करेंगी निकाय चुनाव का बहिष्‍कार

कानपुर 09 नवम्‍बर 2017 (पप्‍पू यादव). कांग्रेस की पूर्व पार्षद आरती दीक्षित ने आज एक प्रेसवार्ता में कांग्रेस निकाय चुनाव चयन समिति पर आरोप लगाया कि महापौर प्रत्‍याशी के चयन में अपना व्‍यक्तिगत स्‍वार्थ पूर्ण करने हेतु कांग्रेस नेत्रियों के साथ घोर अन्‍याय किया है। 


उन्‍होंने पत्रकारों को बताया कि कांग्रेस की समस्‍त महिला नेत्रियों ने संकल्‍प लिया है कि आज से सभी महिलायें महाभारत के आगाज की घोषणा करती हैं और आपरेशन भस्‍मासुर के तहत कांग्रेस के अन्‍दरूनी भस्‍मासुरों का नाश करेंगी। चयन समिति की मनमानी से क्षुब्‍ध महिला कांग्रेस नेत्रियां चुनाव का बहिष्‍कार भी करेंगी।