कानपुर - पनकी में रेलवे कर्मचारी के खाते से हुई हजारों रुपये की टप्पेबाजी
कानपुर 07 नवम्बर 2017 (महेश प्रताप सिंह). पनकी थाना क्षेत्र में टप्पेबाजों ने एक रेलवे कर्मचारी को बेवकूफ बना कर उसके खाते से हजारों रुपये निकाल लिये। पीड़ित ने इसकी सूचना बैंक और पनकी थाने में दी है।
जानकारी के अनुसार पनकी ई ब्लाक 20-D रेलवे कालोनी निवासी रमेश कुमार पुत्र स्व होरी लाल का पनकी C Block में स्थित एसबीआई बैंक में खाता है। रमेश कुमार ने खुलासा टीवी को बताया कि उसके खाते से 19 हजार रुपये निकल गये हैं। उन्होंने बताया कि आज दोपहर 12 बजे मेरे फोन पर एक नंबर (7322888253) से फोन आया कि मैं एसबीआई बैंक से बोल रहा हूं, आप का एटीएम बन्द हो रहा है। इसलिए आप एटीएम के ऊपर जो नम्बर लिखा हैं वह नम्बर दे दो। इस पर मेरे लड़के ने वो नम्बर दे दिया। उसके बाद मेरे खाते से पूरा 19000 रुपये निकल गया। जब मेरे फोन पर रुपये निकलने का मैसेज आया तब मुझको जानकारी हुई। पीड़ित बैंक गया तो बैक वालों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराने को कहा। पीड़ित ने पनकी थाने में तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार पनकी ई ब्लाक 20-D रेलवे कालोनी निवासी रमेश कुमार पुत्र स्व होरी लाल का पनकी C Block में स्थित एसबीआई बैंक में खाता है। रमेश कुमार ने खुलासा टीवी को बताया कि उसके खाते से 19 हजार रुपये निकल गये हैं। उन्होंने बताया कि आज दोपहर 12 बजे मेरे फोन पर एक नंबर (7322888253) से फोन आया कि मैं एसबीआई बैंक से बोल रहा हूं, आप का एटीएम बन्द हो रहा है। इसलिए आप एटीएम के ऊपर जो नम्बर लिखा हैं वह नम्बर दे दो। इस पर मेरे लड़के ने वो नम्बर दे दिया। उसके बाद मेरे खाते से पूरा 19000 रुपये निकल गया। जब मेरे फोन पर रुपये निकलने का मैसेज आया तब मुझको जानकारी हुई। पीड़ित बैंक गया तो बैक वालों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराने को कहा। पीड़ित ने पनकी थाने में तहरीर दी है।