अ.भ. क्षत्रिय महासभा ने पद्मावती फिल्म पर रोक लगाने की उठाई मांग
शाहजहांपुर 21 नवम्बर 2017. अखिल भारतीय युवा क्षत्रिय महासभा ने आज पद्मावती फिल्म पर रोक लगाने के लिए प्रदर्शन करते हुए एडीएम को ज्ञापन सौंपा। सोमवार को क्षत्रिय महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह चौहान के नेतृत्व में तमाम महासभा के पदाधिकारी कलेक्ट्रेड पहुँचे और पद्मावती फिल्म के निर्माता संजय लीला भंसाली के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एडीएम प्रशासन सर्वेश कुमार को ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर अनिल सिंह ने कहा कि पद्मावती एक आदर्श भारतीय नारी थी। रानी माँ पद्मावती और उनकी सैकड़ों वर्ष की गौरव गाथा पर क्षत्रिय समाज के साथ साथ सभी भारतीयों को गर्व है। पद्मावती की गौरव गाथा को फिल्म के माध्यम से तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत किया गया है। जो राष्ट्र की एकता और अखंडता के हित में नहीं है। फ़िल्म सिनेमा घरों में चलाई गई तो क्षत्रिय महासभा विरोध प्रदर्शन करेगा। सुरेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि दीपिका पादुकोण स्वयं एक भारतीय नारी होते हुए स्त्रियों की गरिमा को धूमिल कर रही है। जिससे उनके संस्कारों में कमी दिखती है। इस मौके पर सेठ पाल सिंह, शरद कुमार सिंह, मुनीश सिंह परिहार, डा. के.डी सिंह, नरवीर सिंह, गौरव ठाकुर, आनन्द सिंह, भूपेंद्र सिंह, अजीत सिंह चौहान, राहुल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
इस मौके पर अनिल सिंह ने कहा कि पद्मावती एक आदर्श भारतीय नारी थी। रानी माँ पद्मावती और उनकी सैकड़ों वर्ष की गौरव गाथा पर क्षत्रिय समाज के साथ साथ सभी भारतीयों को गर्व है। पद्मावती की गौरव गाथा को फिल्म के माध्यम से तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत किया गया है। जो राष्ट्र की एकता और अखंडता के हित में नहीं है। फ़िल्म सिनेमा घरों में चलाई गई तो क्षत्रिय महासभा विरोध प्रदर्शन करेगा। सुरेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि दीपिका पादुकोण स्वयं एक भारतीय नारी होते हुए स्त्रियों की गरिमा को धूमिल कर रही है। जिससे उनके संस्कारों में कमी दिखती है। इस मौके पर सेठ पाल सिंह, शरद कुमार सिंह, मुनीश सिंह परिहार, डा. के.डी सिंह, नरवीर सिंह, गौरव ठाकुर, आनन्द सिंह, भूपेंद्र सिंह, अजीत सिंह चौहान, राहुल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।