शाहजहांपुर - नगर विकास मंत्री ने मांगे बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट
शाहजहांपुर 09 नवम्बर 2017. शहर की नगर पालिका सीट बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा की सीट बन गई है। इसी क्रम में सूबे के नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने जनसम्पर्क की कमान अपने हाथों में लेते हुए बीजेपी प्रत्याशी नीलिमा जयेश प्रसाद के लिए सघन जनसम्पर्क कर लोगों से वोट देने की अपील की।
आज दोपहर लगभग 1 बजे नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार ने खन्ना ने मोहल्ला सरॉय काइयाँ में लोगों के घर घर जाकर बीजेपी प्रत्याशी नीलिमा जयेश प्रसाद के पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए कहा कि शहर का सम्पूर्ण विकास अगर चाहते हो तो नगर पालिका से बीजेपी प्रत्याशी नीलिमा प्रसाद को वोट देकर विजय बनाये। शहर में पिछले 15 वर्षों से भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुँच गया है। कमीशनखोरी समाप्त करने के लिए बीजेपी प्रत्याशी नीलिमा प्रसाद को वोट दे। इस मौके श्याम बाबू दीक्षित, लल्ला सिंह, सत्यदेव त्रिपाठी, संजीव गुप्ता, रामसनेही राठौर, सत्यम शर्मा, पंकज गुप्ता, शरद सिंह, दीपक शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।