Breaking News

सपा करेगी निर्दलीय प्रत्‍याशी का समर्थन

कानपुर 08 नवम्‍बर 2017 (सूरज वर्मा). विष्‍णुपुरी वार्ड 40 में समाजवादी पार्टी ने अपना प्रत्‍याशी न उतार कर एक निर्दलीय प्रत्‍याशी को पूर्ण समर्थन देने का फैसला किया है। यह जानकारी आज कानपुर प्रेस क्‍लब में हुयी एक पत्रकार वार्ता में सपा के पूर्व विधायक सतीश निगम ने पत्रकारों को दी। 


पूर्व विधायक सतीश निगम और संजय काण्‍डपाल ने पत्रकारों को बताया कि समाजवादी पार्टी वार्ड 40 विष्‍णुपुरी में अपना प्रत्‍याशी न उतार कर निर्दलीय पार्षद प्रत्‍याशी सुरेश चन्‍द्र अग्रवाल उर्फ गोलू भईया को अपना पूरा समर्थन दे रही है। प्रेस वार्ता में मौजूद सभी सपा नेताओं ने जनता से अपील करते हुये कहा कि क्षेत्र में विकास कराने के लिये सपा समर्थित उम्‍मीदवार सुरेश चन्‍द्र अग्रवाल उर्फ गोलू भईया को भारी मतों से विजयी बनायें।