कानपुर - पनकी गंगागंज में हुई लाखों की चोरी
कानपुर 09 नवम्बर 2017 (महेश प्रताप सिंह एवं योगेश कुमार). पनकी थाना क्षेत्र स्थित गंगागंज डूडा कालोनी में बीती रात चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर हजारों का माल पार कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है। पीड़ित ने थाने में लिखित तहरीर दी है, परन्तु खबर लिखे जाने तक मुकदमा पंजीकृत नहीं हो पाया था।
जानकारी के अनुसार ज्योति चौहान अपने भाई और मां के साथ E- 422 गंगागंज डूडा कालोनी शिव नगर में रहती हैं। ज्योति के पिता का स्वर्गवास दो साल पहले हो गया था। पीड़िता ज्योति चौहान ने खुलासा टीवी को बताया कि मेरी मां बिहार गयी हुई है, मैं और मेरा भाई दो दिन पहले घर में ताला लगाकर अपनी बुआ के यहां रतनपुर कालोनी में गये थे। बीती रात चोरों ने घर का ताला तोड़कर कमरे के अलमारी में रखे 8000 रुपये नगद, मम्मी की सोने की चार अंगूठी, एक सोने की चेन और मंगल सूत्र चुरा लिये। आज सुबह पड़ोसियों ने फोन पर चोरी की सूचना दी थी। पीड़िता के मामा ने डायल 100 पर चोरी की जानकारी दी, सूचना पर पहुंची पुलिस छान बीन में जुटी है। पीड़िता के अनुसार उसने थाने में लिखित तहरीर दी है, परन्तु अभी तक मुकदमा पंजीकृत नहीं हो पाया है।