Breaking News

शाहजहाँपुर - कच्ची दीवार गिरने से दबकर तीन बच्चों की हुई मौत

शाहजहाँपुर 29 नवम्‍बर 2017. बुनियाद खोदने के दौरान भरभराकर गिरी कच्ची दीवार के नीचे दबकर आज 3 बच्चों की मौत हो गई, तथा दो बच्चे घायल हो गए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। आज सुबह कांट थाना क्षेत्र के सरथौली गांव में राम कुमार अपने मकान की दीवार बनाने के लिए बुनियाद खोद रहा था। इसी दौरान पड़ोस की कच्ची दीवार भरभराकर गिर गई। 


दीवार गिरने से पास में ही खेल रहे बच्चे दीवार की चपेट में आ गए और मलबे में दब गए। चीख पुकार सुनकर आस पड़ोस के लोग दौड़ पड़े और मिट्टी हटाकर बच्चों को बाहर निकाला। जिनमें गणेश (12) शारदा (5) एवं शिवानी (10) की दबकर मौत हो गई थी। जबकि प्रियांशु (4) एवं रामकुमार (40) गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। सूचना पर घटनास्थल पर डीएम व एसपी ने मौका मुआयना किया और पीड़ितों को हर संभव मदद का दिलासा दिया।