Breaking News

अवैध स्पंज आयरन लोड 03 वाहन जब्त, 04 व्यक्तियों पर कार्यवाही

रायगढ़ 07 दिसंबर 2017 (रवि अग्रवाल). क्राइम ब्रांच रायगढ़, थाना कोतवाली एवं पूंजीपथरा के स्टाफ द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये बुधवार दिनांक 06.12.2017 को स्पंज आयरन से लदे 03 स्वराज माजदा को घरघोड़ा-रायगढ़ मेन रोड़ पर पकड़ा गया । जप्त वाहनों के चालक, खलासी के विरूद्ध थाना कोतवाली तथा थाना पूंजीपथरा में धारा 41(1+4) CrPC/379 IPC के तहत कार्यवाही की गई है।


जानकारी के अनुसार मुखबिर सूचना पर कार्यवाही के उद्देश्य से प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक व स्टाफ तथा थाना पूंजीपथरा, कोतवाली के पुलिस बल को लेकर केलो डेम गेट तथा गेरवानी के पास मेन रोड पर अवैध स्पंज आयरन परिवहन में लिप्त वाहन को रोककर वाहन चालकों से खनिज संपदा परिवहन के दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया, चालकों द्वारा कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये, जिससे वाहनों को जब्त कर चालक, खलासी के विरूद्ध कार्यवाही की गई है।
  
इन पर हुई कार्यवाही -
थाना कोतवाली में इस्तगासा क्रमांक 15/17 - जब्त स्वराज माजदा CG13D-2866 मय 6 टन स्पंज आयरन, (1) चालक नसीब कुमार साहू पिता बलराम साहू 31 वर्ष निवासी नेतनागर जूटमिल चौकी जूटमिल थाना कोतवाली (2) खलासी अब्दुल करीम पिता अब्दुल सकुर उम्र 40 निवासी छोटे अतरमुड़ा थाना चक्रधरनगर इस्तगासा क्रमांक 16/17 -  जब्त स्वराज माजदा CG13D-1786 मय 4 टन स्पंज आयरन, चालक बुंदराम बरेठ पिता कीर्तन बरेठ उम्र 46 वर्ष निवासी ट्रांसपोर्ट नगर सारंगढ़ बस स्टैण्ड जूटमिल चौकी जूटमिल थाना कोतवाली थाना पूंजीपथरा में इस्तगासा क्रमांक 01/17 – जब्त स्वराज माजदा CG13L-2287 मय 4 टन स्पंज आयरन, चालक निरंजन बंजारा पिता बैशाखू बंजारा उम्र 30 वर्ष निवासी गेरवानी थाना पूंजीपथरा.