पत्रकार नवीन गुप्ता की हत्या के विरोध में AIRA ने निकाला कैंडल मार्च
कानपुर 03 दिसम्बर 2017 (विशाल तिवारी). हिन्दुस्तान समाचार पत्र के बिल्हौर
तहसील संवाददाता नवीन गुप्ता की हत्या के 72 घंटे बीत
जाने के बावजूद पुलिस के द्वारा हत्यारों की गिरफ्तारी ना किए जाने से आक्रोशित ऑल इंडियन रिपोर्टर्स
एसोसिएशन (आईरा) से जुडे पत्रकारों ने आज सुतरखाना चौकी से भारत माता मंदिर घंटाघर तक कैंडल मार्च निकाला एवं जिला प्रशासन
से नवीन गुप्ता के हत्यारों कि जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
इस
दौरान आईरा के सभी पदाधिकरियों एवं सदस्यों ने प्रशासन के इस लापरवाह रवैये पर कड़ा विरोध जताया। पत्रकारों ने आरोप लगाया कि पत्रकार नवीन गुप्ता के हत्यारों को खोजने में नाकाम पुलिस मंत्री जी की भैंस को 24 घण्टे में खोज लेती है, परन्तु हत्यारों को खोजने में नाकाम रहती है। क्या पुलिस में केवल जानवर खोजने की क्षमता ही बची है। कहां गए मुखबिर और कहां गया पुलिस का खुफिया सूचना तंत्र।
पत्रकारों ने कहा कि हाईटेक कही जाने वाली कानपुर पुलिस अभी तक हत्या की वजह भी जानने में कामयाब नहीं हो सकी है। पत्रकार की हत्या से लोकतंत्र को खतरा है। हमें आशंका है कि कहीं ये पत्रकारिता का दमन करने की कोई सरकारी योजना तो नहीं है। नवीन गुप्ता की हत्या का खुलासा होने तक विरोध स्वरूप सभी पत्रकार साथी कल से हाथों में काली पट्टी बांधकर रिपोर्टिंग करेंगे।
आईरा के पदाधिकारियों ने इस केस में
सी०बी०आई० जांच, पचास लाख रुपये मुआवजा एवं हत्यारों को जल्द से जल्द
गिरफ्तार करवाने की मांग की। आईरा के प्रदेश महासचिव अविनाश श्रीवास्तव, मण्डल वरि. उपाध्यक्ष शीलू शुक्ला, जिलाध्यक्ष आशीष त्रिपाठी एवं जिला महामंत्री दिग्विजय सिंह आदि
ने कहा कि यदि ये मांगे जल्द ही पूरी नहीं होती हैं तो आईरा
के सदस्य पत्रकार उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
प्रदर्शन में प्रमुख रूप से मयंक सैनी, दिग्विजय सिंह,
अरुण जोशी, पप्पू यादव, सूरज वर्मा, आशीष त्रिपाठी, शीलू शुक्ला, विशाल
तिवारी, अनुज तिवारी, अमित कश्यप, शावेज आलम, पंकज केसरवानी, विशाल शर्मा,
विकास श्रीवास्तव, मोहम्मद शीजान, अमित राजपूत, संजीव कुमार, के.सी
दीक्षित, विजय कुशवाहा, अभिषेक चौधरी, सुशील निगम, लक्ष्मी शंकर यादव,
सर्वेश पाठक, आशीष वर्मा, हिमांशु गुप्ता, अजय श्रीवास्तव, विजय सिंह,
संदीप सिंह, जहीर खान, चांद खान, आलोक सिंह जादौन, शिव मंगल शुक्ला, मोहित
पांडे, विकास अवस्थी, अविनाश श्रीवास्तव, अब्दुल बारिक, मोहम्मद कासिम
वारसी, आनंद बाबा, उमाशकर त्यागी, मोहम्मद मोमिन, आरिफ खान, श्रवण गुप्ता समेत दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।