तेल का खेल पकड़ाया, हजारों लीटर केरोसीन बरामद
कानपुर 15 दिसम्बर 2017. बीती 14 दिसम्बर 2017 को खुलासा टीवी ने पनकी थाने से चंद क़दमों की दूरी पर चल रहे तेल के खेल की खबर को प्रमुखता से प्रसारित किया था। जिसका आज कानपुर प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए पनकी थाना क्षेत्र के बी ब्लॉक, धर्म कांटा व रेलवे फाटक के बीच ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए लगभग 10 हजार लीटर केरोसिन बरामद किया।
छापेमारी करने वाली टीम में डीएसओ विजय प्रभा, एसीएम 7, क्षेत्राधिकारी कल्यानपुर, थाना प्रभारी पनकी समेत भारी तादाद में सर्किल की फोर्स मौजूद रही। डीएसओ विजय प्रभा ने खुलासा टीवी को बताया की आरोपियों के खिलाफ धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
छापेमारी करने वाली टीम में डीएसओ विजय प्रभा, एसीएम 7, क्षेत्राधिकारी कल्यानपुर, थाना प्रभारी पनकी समेत भारी तादाद में सर्किल की फोर्स मौजूद रही। डीएसओ विजय प्रभा ने खुलासा टीवी को बताया की आरोपियों के खिलाफ धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।