दो ट्रकों की भिड़ंत में हेल्पर की मौत, चालक घायल
अल्हागंज 09 दिसंबर 2017(अमित वाजपेई). क्षेत्र के हुल्हापुर राम गंगा पुल के पास दो ट्रकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे चिकित्सा के लिए फर्रुखाबाद के जिला अस्पताल भेजा गया है। थाना अध्यक्ष राजकुमार तिवारी के मुताबिक घटना की रिपोर्ट लिख ली गई है।
ट्रक चालक मनोज कुमार पुत्र विजय लाल यादव निवासी शिकोहाबाद के द्वारा पुलिस में लिखाई गई रिपोर्ट के मुताबिक वह अपना ट्रक लेकर फिरोजाबाद जा रहा था उसके साथ हेल्पर होरीलाल पुत्र रामनरेश निवासी मटयारी सराय थाना जसराना जिला फिरोजाबाद भी था। इसी बीच रात्रि के 10:00 बजे फर्रुखाबाद की तरफ से आ रहे है एक ट्रक चालक ने राम गंगा पुल के पास उसके ट्रक के सीधे टक्कर मार दी जिसके परिणाम स्वरुप हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई। थाना अध्यक्ष राजकुमार तिवारी के मुताबिक घटना की रिपोर्ट लिख ली गई है दूसरे ट्रक का चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है उसे इलाज के लिए फर्रुखाबाद के जिला अस्पताल भेजा गया है।