पत्रकारों का 2 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा करायेगी AIRA
कानपुर 23 दिसम्बर 2017. आल इण्डियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन (आईरा एसोसिएशन) की कानपुर मण्डल कार्यसमिति की मासिक बैठक आज गीतानगर कार्यालय में सम्पन्न हुयी। बैठक में आईरा के सभी सदस्य पत्रकारों का 2 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा कराये जाने का प्रस्ताव पास किया गया।
आज की मीटिंग में नव वर्ष 2018 के शुभ अवसर पर किदवई नगर चौराहे पर चाय वितरण कराये जाने के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गयी और सर्वसम्मति से मण्डल वरिष्ठ उपाध्यक्ष शीलू शुक्ला को कार्यक्रम का संयोजक नियुक्त किया गया। मण्डल अध्यक्ष गोपाल गुप्ता ने कहा कि आईरा हर वर्ष खिचडी के अवसर पर खिचडी भोज का आयोजन करती आ रही है। हर साल की भांति इस साल भी खिचडी भोज का कार्यक्रम बडे धूमधाम के साथ घण्टाघर चौराहे पर आयोजित किया जायेगा। खिचडी भोज के इस कार्यक्रम का संयोजक जिला महामंत्री दिग्विजय सिंह को बनाया गया।
बैठक में प्रमुख रूप से पुनीत निगम, गोपाल गुप्ता, महेश प्रताप सिंह, मोहम्मद मोमिन, अरूण जोशी, आलोक सिंह जादौन, शीलू शुक्ला, सूरज वर्मा, अनुज तिवारी, अनूप कुमार, सुरेश सविता, पप्पू यादव, सयैद आरिफ, अमित मिश्रा, सर्वेश कुशवाहा, नाजिम अली, शिव कलवार, सरवन कुमार मौर्या, आरिफ खान, सचिन मिश्रा, संजीव कुमार, संजय शर्मा, विशाल तिवारी, जकी साबरी, अमित राजपूत, फैसल हयात, माेहसिन सिद्दीकी आदि पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।