Breaking News

कानपुर - पनकी में राख से भरा डम्पर बाउंड्री वाल में घुसा

कानपुर 11 दिसम्बर 2017 . पनकी थाना क्षेत्र के पनकी पावर हाउस टेम्पो स्टैंड के पास राख से भरा डम्पर आज सड़क किनारे बनी बाउंड्री वाल में जा घुसा। हादसे के बाद ड्राइवर डम्पर छोड़ कर फरार हो गया। डम्पर में कोई नंबर भी नहीं लिखा था।


जानकारी के अनुसार रविवार की रात लगभग 1 बजे डम्पर पनकी में बने राख बंधा से राख लोडिंग करके पनकी पावर हाउस टेम्पो स्टैंड के पास पहुंचा ही था कि तभी डम्पर का स्टीयरिंग फेल हो गया। और डम्पर अनियंत्रित होकर बाउंड्री वाल में जा घुसा। हादसे के बाद डम्पर ड्राइवर गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया। इस डम्पर में कोई नंबर भी नहीं लिखा था। 

(पनकी से महेश प्रताप सिंह एवं योगेश कुमार उर्फ मनमन की रिपोर्ट)