Breaking News

कानपुर - IOC टैंकरों से तेल चोरी कर सरकार को लगा रहे करोड़ों की चपत

कानपुर 14 दिसम्बर 2017. इसे हम बदमाशों के बुलन्‍द इरादे कहें या कानून का खत्‍म होता खौफ कि पनकी में तेल माफिया इंडियन ऑइल के टैंकरों से खुलेआम तेल चोरी कर सरकार को करोड़ों की चपत लगा रहे हैं।  इंडियन ऑइल से तेल लेकर निकले टैंकरों से रास्ते में आईओसी कर्मचारियों की मिली भगत से तेल माफिया तेल निकालकर उसकी काला बाजारी करते हैं।


सूत्रों के अनुसार तेल माफियाओं के हौसले इस कदर बढे हुए हैं कि पनकी थाने से चंद कदम की दूरी पर खुलेआम तेल चोरी की जा रही है। तेल माफिया इंडियन ऑइल के टैंकरों से इंडियन ऑइल के कर्मचारियों की मिली भगत से पेट्रोल व डीजल चोरी कर काला बाजारी कर रहे हैं। इंडियन ऑइल से तेल भरकर पेट्रोल पंप के लिए निकले टैंकरों से रास्ते में तेल माफिया तेल निकालकर काला बाजारी करते हैं। सूत्रों की मानें तो ये लोग टैंकरों से रोजाना हजारों लीटर पेट्रोल व डीजल चोरी करते हैं और सरकार को करोड़ों का चूना लगा रहे हैं। यह खेल स्‍थानीय पुलिस के संरक्षण में काफी समय से चल रहा है।









 


(कानपुर से महेश प्रताप सिंह एवं अनुज तिवारी की रिपोर्ट)