24 घण्टे के अंदर जन समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा - डीएम (शाहजहांपुर)
शाहजहांपुर 22 दिसम्बर 2017. नवागत डीएम अमृत त्रिपाठी ने आज विकास भवन स्थित सभाकक्ष में मीडिया बन्धुओं से परिचय प्राप्त किया। वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि अब से 24 घण्टे के अन्दर जन समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। जनहितकारी कार्य उनके लिए सर्वोपरि हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मिडिया के सहयोग से निष्पक्ष तरीके से काम किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि जितनी भी जगह भू माफियाओं ने सरकारी या अवैध रुप से लोगों की जमीनों पर कब्जे कर रखे हैं, उन अवैध कब्जों को मुक्त कराने के लिये बुलडोजर भी चलेगा और भूमाफियाओं पर मुकदमा भी पंजीकृत किया जाएगा। शहर से सटे गाँवों की सरकारी जमीन तालाब आदि चिन्हित कर भूमाफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जाम की समस्या के लिये जल्द ही अतिक्रमण हटाया जाएगा। और पट्टे के अलावा अवैध रुप से खनन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी होगी। कहा कि जनता अपनी समस्याओं के समाधान के लिये मुझसे सीधे मेरे सीयूजी नम्बर पर फोन करके अथवा वाट्सअप पर भी संदेश देकर शिकायत कर सकती है। उन समस्याओं का भी निस्तारण 24 घण्टे के भीतर किया जाएगा। इस बीच उन्होंने कहा कि एक ऐसा साफ्टवेयर काम में लाया जाएगा जिसमें सभी अधिकारियों के सीयूजी नम्बरों पर आई फोन कालों की डिटेल उपलब्ध रहेगी।