रोजा चीनी मिल में आकस्मिक निरीक्षण से परिसर में मचा हड़कंप
शाहजहांपुर 15 दिसम्बर 2017. रोजा चीनी मिल प्रबंधतंत्र की मनमानी के चलते गन्ना किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है गन्ना माफियाओं की साँठगाँठ के चलते मिल प्रशासन किसानों को पर्चियां नहीं देते जिस कारण गन्ना की फसल खेतों में सूखने की कगार पर है।
गन्ना किसानों का बुरा हाल है व क्षेत्रीय किसान परेशान होकर अपना गन्ना इन माफियाओं के हाथों औने पौने दामों पर बेचने को मजबूर हैं फिर वही गन्ना माफियाओं का मिल प्रबंधन की छत्रछाया में सरकारी रेट पर तुलवा दिया जाता है। गन्ना माफियाओं की बल्ले बल्ले के साथ मिल प्रबंधक व अफसर खूब मलाई मार रहे है। जिसकी शिकायत कई बार उच्च अधिकारियों से भी की गई। जिसके चलते आज जिला गन्ना सचिव ने अपनी टीम के साथ रोजा चीनी मिल में आकस्मिक निरीक्षण किया। जिससे मिल परिसर से गन्ना माफियाओं के गुर्गे दुम दबाकर भाग गये। मिल के अन्य स्टाफ में अफरातफरी मच गई। टीम ने गन्ना यार्ड में बगैर पर्ची के अवैध दो ट्राली भी पकडी गईं। जिसके ड्राइवर भागने में सफल रहे। जिसकी एफआईआर दर्ज करवाई गई तथा पकड़ी गई ट्रालियों का गन्ना विभाग को सौंपा गया। टीम में जिला गन्ना सचिव गजेन्द्र कटियार, डा.सुनील कुमार, जेष्ठ गन्ना निरीक्षण डा.अरुण कुमार श्रीवास्तव, गन्ना प्रबंधक रोजा चीनी मिल आदि लोग मौजूद रहे।