सपोर्ट फाउंडेशन ने गरीब बच्चों के साथ मनाया क्रिसमस
कानपुर 25 दिसम्बर 2017. सपोर्ट फाउंडेशन के तत्वाधान में क्रिसमस पर्व के अवसर पर आज रेलवे स्टेशन के निकट संस्था के सदस्यों ने गरीब व निर्धन बच्चों के साथ क्रिसमस पर्व मनाया गया। जानकारी देते हुए अध्यक्ष ज्योति शुक्ला ने बताया कि अमीरों के बच्चे तो सभी त्यौहारों को खुशियों के साथ मनाते हैं, लेकिन गरीब का बच्चा त्यौहार के अवसर पर प्यासी निगाहों से दूसरों को देखता है, और सोचता है कि अगर हमारे पास भी पैसा होता तो हम भी धूमधाम से त्यौहार मनाते।
क्रिसमस दिवस के अवसर पर छोटे-छोटे बच्चे सोचते हैं कि सेंटा क्लॉज आएगा और हमारे लिए गिफ्ट और उपहार लाएगा पर ईश्वर कभी खुद नहीं आते हैं, वह किसी ना किसी के रूप में सभी की मदद करते हैं। हमारी संस्था ने यह एक प्रयास किया है कि गरीब बच्चों के चेहरे पर खुशी की झलक को लाया जाए। जिसके लिए गरीब व निर्धन बच्चों के बीच में जाकर क्रिसमस पर्व को मनाया गया है। बच्चों को उपहार भी दिए गए और सेंटा क्लॉज की ड्रेस भी बच्चों को भेंट की गई। ज्योति शुक्ला ने कहा कि मेरा मानना है कि अपने लिए जिये तो वह इंसान है और दूसरों के लिए जिये तो वह महान है। मुख्य रुप से ज्योति शुक्ला, अमित अग्निहोत्री, माही, नूतन, डॉ सोनू, कविता गुप्ता, श्रुति सिंह, अभिषेक आदि लोग मौजूद रहे।