कर्नलगंज पुलिस के जाल में फंसा शातिर अपराधी अतीक खिचड़ी
कानपुर 17 दिसम्बर 2017 (सूरज वर्मा). अपराधियाें के खिलाफ एसएसपी कानपुर नगर अखिलेश कुमार द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत आज कर्नलगंज पुलिस ने काफी समय से फरार चल रहे एक शातिर अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
जानकारी के अनुसार एसएसआई थाना कर्नलगंज रामवीर सिंह के कुशल नेतृत्व में चौकी प्रभारी प्रेमचंद एवं टीम ने अपने अथक प्रयासों से मोहम्मद अतीक खिचड़ी पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी गम्मू खाॅ का हाता, थाना कर्नल गंज को गिरफ्तार किया। उक्त अपराधी पर मादक पदार्थों की तस्करी, लूट, हत्या का प्रयास, धारदार हथियार से मारपीट करने आदि तकरीबन डेढ़ दर्जन से ज्यादा मामले थाना कर्नल गंज में दर्ज हैं। वो थाने का कुख्यात मजारिया हिस्ट्रीशीटर भी है । एसएसआई थाना कर्नलगंज रामवीर सिंह ने खुलासा टीवी को बताया कि उक्त अतीक खिचड़ी न्यायालय से 1994 के एक मुकद्दमे में फरार चल रहा था अौर उसके खिलाफ सम्बन्धित कोर्ट ने NBW के साथ कुर्की का आदेश भी जारी किया हुआ था।