Breaking News

कैबिनेट मंत्री ने किया गरीबों के लिए 'सौभाग्य योजना' का शुभारंभ


कानपुर 17 दिसम्बर 2017. पनकी रतनपुर में आज प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी एवं विधायिका नीलिमा कटियार ने गरीबों को "सौभाग्य योजना" के तहत निशुल्क बिजली कनेक्शन दिलाने के शिविर का शुभारम्भ किया। इस योजना का लाभ हर समुदाय का गरीब वर्ग प्राप्त कर सकता है।


पनकी थाना क्षेत्र के रतनपुर में रविवार को केस्को रतनपुर खंड में "सौभाग्य योजना" के शुभारम्भ के तहत गरीबों को मुफ्त बिजली के कनेक्शन देने के कार्य का माननीय कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी एवं विधायिका नीलिमा कटियार द्वारा शुभारम्भ किया गया। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हर गरीब के घर में रोशनी पहुंचाने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है। इसीलिए सौभाग्य योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना से हर समुदाय का गरीब वर्ग इसका लाभ प्राप्त कर सकता है। 

इस मौके पर M.D. केस्को, पार्षद गुड्डू अवस्थी, पार्षद सोनी सिंह, पप्पी पाण्डेय, नीरज सिंह सेंगर, मण्डल अध्यक्ष संजीव द्विवेदी,  मंडल महामन्त्री अमित तिवारी, प्रवीण सिंह, अमित प्रताप सिंह, सुखलाल समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

(कानपुर से महेश प्रताप सिंह एवं योगेश कुमार उर्फ मनमन की रिपोर्ट)