Breaking News

पूर्व छात्राओं ने किया रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन

कानपुर 21 दिसम्‍बर 2017 (शीलू शुक्‍ला). एस.एन सेन बालिका विद्यालय पीजी कॉलेज के तत्वाधान में आज भूतपूर्व छात्रा मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए डॉ प्रीति सिंह ने बताया कि मिलन समारोह में पूर्व छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। 


कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ पूर्णिमा त्रिपाठी तथा प्रबंधन के सचिव पी.के सेन तथा संयुक्त सचिव शुभ्रो सेन द्वारा दीप प्रज्वलित कर के किया गया। सेवानिवृत्त प्रवक्ता डॉ निरूपमा दीक्षित, डॉक्टर शकुंतला अग्निहोत्री तथा भूतपूर्व छात्रसंघ की पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ आशा अग्रवाल सीनियर पार्थोलॉजिस्टि अपने पुराने महाविद्यालय में आकर भाव विभोर हो उठी। भूतपूर्व छात्राओं ने गीत नृत्य आदि रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्राओं के रंगारंग कार्यक्रम को देखकर सभी टीचरों और छात्राओं ने तालियों से उनका उत्साह वर्धन किया। मुख्य रुप से डॉ निशि प्रकाश, डॉ गीता गुप्ता, डॉ अलका टंडन, डॉ निशा अग्रवाल, डॉ प्रीति सिंह, डॉ पूनम अरोड़ा, व डॉ रेखा चौबे आदि लोग मौजूद रहे।