नववर्ष के अवसर पर AIRA ने कराया कंबल वितरण एवं विशाल भंडारा
कानपुर 28 दिसम्बर 2017. ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन (AIRA) के तत्वाधान में हर वर्ष की भांति इस बार भी नववर्ष के अवसर पर यशोदा नगर में आज आईरा जिला कार्यकारिणी सदस्य लक्ष्मी शंकर यादव ने गरीबों को कंबल वितरण एवं विशाल भंडारे का आयोजन करवाया।
मुख्य अतिथि ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन (आईरा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पुनीत निगम द्वारा गरीबों को कंबल वितरण किया गया। इस अवसर पर आयोजित विशाल भण्डारे में पत्रकारों समेत सैकड़ों स्थानीय लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आईरा के प्रदेश महासचिव अविनाश श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव उमेश शर्मा, जिला अध्यक्ष आशीष त्रिपाठी, जिला महामंत्री दिग्विजय सिंह, निखिल शुक्ला, मण्डल वरिष्ठ उपाध्यक्ष शीलू शुक्ला, अरुण जोशी, सुशील निगम, अमित कश्यप, शाहबाज आलम, पप्पू यादव एवं विशाल वशिष्ठ आदि पत्रकार बन्धु मौजूद रहे।