Breaking News

कानपुर - कल्याणपुर के सुरेश्वर महादेव मंदिर में हुई चोरी

कानपुर 21 दिसम्बर 2017. कानपुर में चोरों के हौसले इन दिनों बेहद बुलंद हैं। ताजा मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र का है। यहां आवास विकास भाग 3 चौकी के अंतर्गत नहर के बगल में बने सुरेश्वर महादेव मंदिर में मंगलवार की देर रात चोरों ने मंदिर का ताला काट दिया और सारा कीमती सामान चुरा ले गये।


जानकारी के अनुसार चोरों ने मंदिर का ताला हेक्सा ब्लेड से काट दिया। मंदिर के अंदर रखी दान पेटी का सारा रूपया, हरमोनियम और पूजा के बर्तन चुरा ले गये। सुबह क्षेत्रीय लोगों ने देखा कि मंदिर का ताला टूटा हुआ है, तो लोगों ने डायल 100 पर चोरी की सूचना दी। सूचना पर पहुंची डायल 100 पुलिस व आवास विकास नंबर 3 चौकी इंचार्ज ने देखा कि मंदिर का ताला हेक्सा ब्लेड से कटा हुआ है और मंदिर का सारा सामान गायब है। चौकी इंचार्ज ने क्षेत्रीय लोगों को आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द चोरों को पकड़कर उन पर कारवाई की जायेगी।


(कानपुर से महेश प्रताप सिंह एवं योगेश कुमार उर्फ मनमन की रिपोर्ट)