कानपुर - JKD इंटर कालेज में मनाया गया भव्य वार्षिकोत्सव
कानपुर 15 दिसम्बर 2017. सराय मीता स्थित जे के डी इंटर नेशनल इंटर कॉलेज ने अपना 12वां वार्षिकोत्सव बड़े ही भव्य तरीके से मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में परमठ महंत रमेश पूरी,पनकी मंदिर महंत कृष्ण दास,बालयोगी जी महाराज ने कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काट कर किया।
प्रधानाचार्या एकता यादव कहते हुए भावुक हो गई विद्यालय की नींव 2005 में मेरे पिता स्व राम पाल सिंह यादव द्वारा रखी गई थी। मेरे पिता का सपना था कि विद्यालय की शिक्षा द्वारा बच्चों की आत्मिक, बौद्धिक, शारीरिक विकास को ध्यान में रख कर दी जाएगी। उनके सपने को ध्यान में रख कर हम उन्हीं के बताए दिशा निर्देशों पर चलकर बच्चों को उचित शिक्षा देने का हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। जिससे बच्चों का अधिक विकास हो। बच्चे एक सम्मानित नागरिक बन विद्यालय व शहर का नाम रोशन करें। कार्यक्रम में छोटे छोटे बच्चों ने तरह तरह के नाट्य, नृत्य एवं कविता कह कर अभिभावकों को मंत्र मुग्ध करते हुए मनोरंजन कर खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने बच्चों को पुस्कार प्रदान कर बच्चों का मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम में तमाम अभिभावकों सहित विद्यालय स्टाफ शिव गोपाल, राम, स्वेता सविता, डॉ हेमंतराज यादव, बिटान यादव, रामपाल सिंह, प्रशांत राज, सीटू सिंह, सीपू सिंह, राहुल यादव, देवेंद्र सिंह, सियाराम, विजय कुमार, शिवनंदन, संजय सिंह ने अपना अमूल्य योगदान दिया। साथ ही प्रिया सोनी, रूपानी यादव, निखिल त्रिवेदी, आदर्श गौतम, अमित, हिमांशु सहित कई बच्चों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए लोगों का मनोरंजन किया।
(कानपुर से महेश प्रताप सिंह एवं योगेश कुमार उर्फ मनमन की रिपोर्ट)