क्राइम फ्री कानपुर - पुलिस ने होटल पर छापा मारकर बरामद की 20 करोड़ रुपए की करंसी
कानपुर 16 जनवरी 2018 (विशाल तिवारी एवं अमित राजपूत). सीसामऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज एसपी वेस्ट डॉ० गौरव ग्रोवर के नेतृत्व में सीसामऊ पुलिस ने एक होटल में छापा मारकर शहर के चर्चित बिल्डर आनंद खत्री की 20 करोड़ रुपए की नई करेंसी बरामद की, इस दौरान दो लोगों को भी मौके से गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि पकड़े गए दोनों व्यक्ति काशी और मिर्जापुर से संपत्ति खरीदने के लिए पैसे लेकर आए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़े गए दोनों व्यक्ति खुद को डॉक्टर और इंजीनियर बता रहे हैं। बरामद किये गए रुपये संपत्ति खरीदने के लिए लाए गए थे, लेकिन आज पुलिस को भनक लगने पर होटल पर छापा मारकर 20 करोड़ रुपए बरामद कर लिए गए। शहर में इतनी बड़ी काली रकम पकड़े जाने के बाद कानपुर पुलिस के द्वारा शहर के कई होटलों पर छापेमारी की जा रही है। जिससे कि और भी रुपए बरामद होने की संभावना जताई जा रही है।