व्यापार से अटैच गाड़ी हटवाने पर दबंग ने की मारपीट
कानपुर 29 जनवरी 2018 (विशाल तिवारी एवं अमित राजपूत). थाना कल्याणपुर अंतर्गत व्यापार से अटैच गाड़ी हटवाने की बात को लेकर एक दबंग ने काकादेव निवासी दंपत्ति पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे दंपत्ति बुरी तरह घायल हो गए। इस घटना के बाद से पीडित और उसका परिवार बुरी तरह दहशत में है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शरद सक्सेना और उनकी पत्नी दीपिका सक्सेना अपने दो बच्चों के साथ काकादेव में रहते हैं। शरद ने कुछ दिनों पहले रतनपुर निवासी अजीत सिंह की इनोवा गाड़ी अपने व्यापार में अटैच करवायी थी, जो कुछ दिनों पहले काम ना होने के कारण व्यापार से हटा दी गयी। इस बात से कुपित होकर अजीत सिंह ने 26 जनवरी 2018 को शरद के घर में घुस कर शरद उनकी पत्नी 2 बच्चों समेत घर पर बैठे शरद के मित्र मुकेश कुमार को बुरी तरह से मारा पीटा जिसमें घर में मौजूद सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घर में घुसकर मारपीट करने के बाद अजीत पुलिस से शिकायत करने पर शरद और उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकला। इस घटना के बाद से शरद और उनका परिवार बुरी तरह दहशत में है। स्थानीय थाने को सूचना दे दी गयी है।
घर में घुसकर मारपीट करने के बाद अजीत पुलिस से शिकायत करने पर शरद और उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकला। इस घटना के बाद से शरद और उनका परिवार बुरी तरह दहशत में है। स्थानीय थाने को सूचना दे दी गयी है।