कानपुर - पनकी में हुयी छात्र की हत्या में दो और आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल
कानपुर 24 जनवरी 2018 (महेश प्रताप सिंह एवं योगेश कुमार). पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुछ दिन पहले रतनपुर कॉलोनी में हुये छात्र दीपक मिश्रा हत्याकांड को लेकर पनकी थानाध्यक्ष रमा शंकर पांडेय ने अपनी टीम के साथ दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की। दोनों को आज जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार मैथा निवासी सिक्योरिटी गार्ड सत्यनारायण मिश्रा के बेटे दीपक की उसके दोस्त अपराजित ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। मंगलवार को पुलिस ने मुजरिम के पिता प्रदीप सास्वत व उसके दोस्त अमन तिवारी पुत्र मनोज तिवारी को पकड़कर धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया। पनकी थानाध्यक्ष का कहना है कि जल्द से जल्द मुख्य मुजरिम को भी पकड़ कर जेल भेजा जायेगा। उसको ढूंढने के लिये पनकी थाने के कुछ सिपाही भी तैनात किये गये हैं।