Breaking News

टीम आईरा ने चाय वितरित कर मनाया नया साल

कानपुर 01 जनवरी 2018 (महेश प्रताप सिंह). दोस्‍तों के साथ पार्टी करके तो नया साल सभी मनाते हैं पर AIRA एसोसिएशन (आल इण्डियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन) से जुडे पत्रकारों ने आज किदवई नगर चौराहे पर लाेगों को चाय वितरित करके नया साल मनाया। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्‍था के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष पुनीत निगम ने किया। 


आईरा के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष पुनीत निगम, प्रदेश महासचिव अविनाश श्रीवास्‍तव, प्रदेश सचिव उमेश शर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री मोहम्‍मद नदीम, मण्‍डल अध्‍यक्ष गोपाल गुप्‍ता, मण्‍डल वरिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष शीलू शुक्‍ला, मण्‍डल महामंत्री धर्मेन्‍द्र सिंह, मण्‍डल मंत्री महेश प्रताप सिंह, जिला अध्‍यक्ष आशीष त्रिपाठी, जिला महामंत्री दिग्विजय सिंह आदि वक्‍ताओं ने इस अवसर पर कहा कि नये साल में आईरा का प्रयास रहेगा कि किसी भी प्रकार से किसी पत्रकार का उत्‍पीड़न न होने पाये और इस हेतु संगठन सभी आवश्‍यक कार्य करने को तैयार है. 


 
वक्‍ताओं ने बताया कि आगामी 5 मार्च को आईरा का तीसरा स्‍थापना दिवस धूमधाम से मनाये जाने के लिये सभी सदस्‍य अभी से तैयारी प्रारम्‍भ कर चुके हैं. कार्यक्रम का संयोजन आईरा के मण्‍डल वरिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष शीलू शुक्‍ला और अरूण जोशी द्वारा किया गया था. आज के कार्यक्रम में एस.पी साउथ अशोक कुमार वर्मा एवं उनके समस्‍त स्‍टाफ का सहयोग विशेष रूप से उल्‍लेखनीय रहा।